Tuesday, February 9, 2016

जेहि घट प्रेम न संचरै...

जेहि घट प्रेम न सँचरै, सो घट जानि मसान।।
जैसे खाल लोहार की, साँस लेत बिनु प्रान।।

अर्थः-जिस मनुष्य के ह्मदय में प्रेम की लगन नहीं है, उसका ह्मदय श्मशान के सदृश सूना है और वह स्वयं जीते जी मृतक समान है। जिस प्रकार लोहार की धोंकनी निर्जीव खाल होने पर भी साँस लेती है। वैसे ही प्रेम से हीन मनुष्य भी देखने में निस्सन्देह साँस लेता, चलता फिरता और काम काज करता दिखायी देता है; किन्तु यथार्थतः वह मृतक ही है।

5 comments:

  1. बहुत ही सही तरीके से आपने इसका अर्थ समझाया है। धन्यवाद!

    ReplyDelete
  2. Nice nice nice 🌺🙏🏻🙏🏻🙏🏻🌺

    ReplyDelete
  3. 🙏🌼🌺🌹🌺🙏

    ReplyDelete